Menu
blogid : 3085 postid : 53

“मैंने जिंदगी को जीना सीख लिया था”

पहचान
पहचान
  • 56 Posts
  • 1643 Comments

endoflifeone2

बचपन में ही बुढ़ापा जी लिया था

मैंने जिंदगी को जीना सीख लिया था

क्या होती है गरीबी और मुफलिसी

मैंने अमीरों को देख जान  लिया था

raziaमाँ के आंसू देखे नहीं जाते थे,

इसलिए समझौता करना सीख लिया था

मैंने जिंदगी को जीना सीख लिया था

सर्द हवाओं का रुख मोड़ नहीं सकता था

the laugh of life true child laughइस लिए चुप रहना सीख लिया था

मैंने जिंदगी को जीना सीख लिया था

भीड़ से अलग दिखने की चाहत मन में थी

इसलिए दुनिया से अलग रास्ता चुन लिया था

मैंने जिंदगी को जीना सीख लिया था

अपनों की बातों में परायापन बहुत था

इसलिए उन को सोचना छोड़ दिया था

मैंने जिंदगी को जीना सीख लिया था

दो वक्त की रोटी मिलती मुश्किल से है

इसलिए  मेहनत  करना सीख लिया था

मैंने जिंदगी को जीना सीख लिया था

अंधेरो में छोड़ जाती है परछाई भी साथ

ये सुनकर मैंने, अंधेरो में हौसला करना सीख लिया था

मैंने जिंदगी को जीना सीख लिया था

darkness

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to AnonymousCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh