Menu
blogid : 3085 postid : 321

हाय री नारी तेरी

पहचान
पहचान
  • 56 Posts
  • 1643 Comments

D7


हाय री नारी तेरी
किस्मत में बस रोना आया
जो न समझ सके तुझ को
उसने ही अबला कह डाला

abc

खड़े मंच पर करते
तेरी महिमा का गुणगान है
घर पर होती इनके ही हाथो
तू प्रताड़ना का शिकार है
शोभा बस तो घर भर कि है
नहीं करते तुझ पर ये कोई परोपकार
नारी सशक्तिकरण का नारा दे
ये नव राष्ट्र निर्माण करेंगे
अपने ही हाथो फिर
तुझको फिर से  छलेंगे
बाजारवादी सोच है इनकी
बाजार में लाकर तेरी ही
बोली लगा दी जायेगी
आजाद ख्याल का कहकर
लिव एंड relationship तक
तू खडी कर दी जायेगी
फिर एक दिन बाजारू कहकर
तुझ को तजा फिर जायेगा
क्यूँ छली जाती हो
दिखावे कि आजादी में
सीमा- रेखा लाँघ जाती हो
आवेश भावावेश कि अंधी में
रावन का है ये युग
फिर न कोई राम आएगा
परीक्षा हुई थी तब भी तेरी
फिर सवालो के कटघरे में
तुझको खड़ा किया जायेगा
खो कर अपना नारी स्वरूप
धर रही क्यूँ मर्द रूप
यहाँ भी तेरा शोषण होगा
तुझको न तेरा अधिकार मिलेगा
जिस सम्मान के लिए तरसी हो
उसको ऐसे न पाओगी
अपने नारी रूप में ही
आकश कि बुलंदी को
छू पाओगी
शक्ति रूपेण हो तुम
शक्ति रूप में कब आओगी
तुम को आजादी का नहीं
सम्मान का अधिकार चाहिए
नारी कि छदम काया नहीं
सशक्त रूप और स्वाभिमान चाहिए
अवसरवादी लोगो का असर
बिन सोचे समझे ले रही हो
अपने ही हाथो अपना
चीरहरण कर रही हो
दिखावे कि जिंदगी में
खुद को ही क्यूँ छल रही हो

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to allrounderCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh